उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा 15 सूत्री मांगों के साथ, प्रेरणा ऐप्प का किया विरोध
शरद शर्मा (ब्यूरो चीफ)
- बीघापुर बीआरसी में उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ द्वारा 15 सूत्री मांगों के साथ, प्रेरणा ऐप्प का किया विरोध
उन्नाव (नगर संवाद)। शनिवार को बीघापुर बी0 आर0 सी0 में उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ के संघर्ष के अगले चरण मे वि0 क्षे0 बी0 के शिक्षक, शिक्षिकाओ द्वारा प्रेरणा एप व 15 सूत्रीय अन्य समस्याओं के सम्बन्ध जबरजस्त विरोध प्रदर्शन कर शिक्षक एकता के नारे लगाए। उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ के महामंत्री विश्व नाथ सिहं द्वारा 15 बिंदु पर जानकारी देते हुए बताया शिक्षकों का अपमान बंद करने के साथ ही हर कक्षा में अध्यापक, प्रधानाध्यापक, लिपिक, अनुचर, हर विद्यालय में बिजली, पंखे, फर्नीचर चहारदीवारी, पीने का शुद्ध पानी, पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाति ए0 सी0 पी0, कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, 17140/18150 न्यूनतम मूलवेतन की 15 सूत्रीय मांग करने एवं प्रेरणा ऐप्प वापसी को लेकर पोस्टकार्ड में अंकित कर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को प्रेषित किये। इस अवसर पर उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ अध्यक्ष जयशंकर, महामंत्री विश्व नाथ सिहं, उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पटेल, प्रभाकर, मनीष, अनिरुद, रजनीश, कल्पना, इन्दूशर्मा, अल्का, मधूलिका, आरती, प्रेमलता, धीरजसिंह, कृष्णलाल, संजय पाण्डेय सहित 300 शिक्षको ने पोस्ट कार्ड प्रेषित किये।