जिलाधिकारी ने समूहों को बांटे दस-दस हजार रूपये के चैक....



  • डूडा की बैठक में जिलाधिकारी ने समूहों को बांटे दस-दस हजार रूपये के चैक



फिरोजाबाद।  जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) की बैठक संपन्न हुई।


जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों बिस्मिल्लाह एवं ब्रह्माणी इत्यादि स्वयं सहायता समूहों की लाभार्थी महिलाओं को रिवाल्विंग फंड दस-दस हजार रुपए के चेक प्रदान किए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि संस्था समूह गठन लक्ष्य के करीब है। समीक्षा करने पर बताया गया कि स्वरोजगार ऋण प्राप्त करने हेतु उनके आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जा रहे हैं। धनराशि प्राप्त होने पर समूहों में वितरित कराई जाएगी। उन्होंने सीएलसी का कार्य अपूर्ण पाए जाने पर निर्देशित किया कि श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु  कुशल, अर्द्ध कुशल, अकुशल श्रमिकों का अलग-अलग वर्गीकरण कर उन्हें चूड़ियों, बेकरी, कपड़ें के थेले सिलने, कागज के लिफाफे बनाने आदि रोजगारपरक विधाओं में पारंगत किया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर नए उत्पादों एवं कार्यों की जानकारी की जाए।



प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि लाभार्थियों की जियो टैगिंग का कार्य लापरवाही से किया जा रहा हैं जिस कारण पात्रों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आवेदकों को पहले आओ-पहले पाओ एवं डीपीआर के अनुसार किस्तों का भुगतान किया जाए। उन्होंने नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, नगर आयुक्त विजय कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक, परियोजना अधिकारी डूडा सुभाष वीर सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....