सांसदो की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के साथ बैठक...
नवीन यादव संवाददाता
झाँसी । उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल परिक्षेत्र के सांसदो की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के साथ बैठक झाँसी में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद लोकसभा उरई-जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा, श्रीमती संध्या राय सांसद लोकसभा भिंड, अनुराग शर्मा सांसद लोकसभा झाँसी, वीरेंद्र कुमार माननीय सांसद लोकसभा टीकमगढ़, विवेकनारायण शेजवलकर सांसद लोकसभा ग्वालियर, विष्णुदत्त शर्मा सांसद लोकसभा खजुराहो, डॉ चंद्रपाल सिंह यादव सांसद राज्यसभा, प्रभात झा सांसद राज्यसभा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माननीय सांसद बाँदा, मुरैना, महोबा-हमीरपुर एवं राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सांसद लोकसभा वीरेंद्र कुमार को सांसदगणों एवं प्रतिनिधियों द्वारा बैठक का अध्यक्ष चुना गया। बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी माननीय सांसदों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने स्वागत उदबोधन में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने कहा कि जन प्रतिनिधियों से सीधे संवाद एवं विचारो के आदान-प्रदान से नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सहायता मिलती है। उन्होनें आगे कहा कि माननीय सांसदों के मार्गदर्शन से हम अपने सम्मानित यात्रियों को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हैं। उत्तर मध्य रेलवे की उपलब्धियों के विषय में बताते हुए महाप्रबंधक ने सांसदों को अवगत कराया कि झाँसी मण्डल यात्री सुविधाओं में विकास के साथ-साथ रेल राजस्व में बढोत्तरी के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है।
महाप्रबंधक के उदबोधन के उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी संदीप माथुर ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सांसदों को झाँसी मण्डल के प्रयासों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया तथा झाँसी मण्डल द्वारा आय अर्जन के बारे में विस्तृत जानकारी दी | वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से अगस्त तक की अवधि में यात्री परिवहन से मण्डल ने रू. 302.01 करोड का राजस्व प्राप्त किया है | जो गत वर्ष इस अवधि से प्राप्त राजस्व रू. 293 करोड से 3.08 प्रतिशत अधिक है। माल यातायात से मण्डल ने रू. 280.31 करोड का राजस्व प्राप्त किया है| जो कि गत वर्ष इस अवधि में प्राप्त राजस्व रू. 231.92 से 20.86 प्रतिशत अधिक है। । टिकट चैकिंग के पेनाल्टी केसों से रू. 12.81 करोड का राजस्व अर्जित किया गया जो गत वर्ष में प्राप्त राजस्व रू. 10.60 करोड से 20.80 प्रतिशत अधिक है। झांसी मण्डल की समस्त श्रोतों में आय रूo 630.71 करोड है | जो कि गत वर्ष की प्राप्त आय रु. 560.83 से 12.46 प्रतिशत अधिक है।
उनके द्वारा बताया गया कि झाँसी स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है इसके साथ साथ अक्टूबर के अंत तक सभी स्टेशनों पर WI-FI की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी तथा अन्य सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी |
सांसदों द्वारा प्रेषित सुझावों में सर्वप्रथम वीरेंद्र कुमार सांसद टीकमगढ़ ने ललितपुर-खजुराहो के मध्य पैसेंजर के फेरे बढ़ाये जाए, खजुराहो इंदौर एक्सप्रेस के खजुराहो से चलने के समय में परिवर्तन किया जाए | टीकमगढ़ स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण का सुझाव दिया | महामना एक्सप्रेस में एक एसी कोच बढाने तथा इसके समय परिवर्तन का भी सुझाव दिया I इसके अलावा हरपालपुर एवं निवाड़ी पर ROB के निर्माण, खजुराहो-जबलपुर के बीच नई ट्रेन चलाए जाने का भी सुझाव दिया |
प्रभात झा सांसद ग्वालियर द्वारा दिए गए सुझावों में बिरलानगर स्टेशन को हबीबगंज स्टेशन की तरह विकसित किये जाने का सुझाव दिया | इन्होने झाँसी स्टेशन का नाम झाँसी की रानी के नाम पर किये जाने का सुझाव दिया जिस पर सभी सांसदों ने सहमति जताई |आपत्कालीन कोटा प्रदान किया जाएI इसके साथ –साथ दतिया एवं सोनागिर स्टेशन को धार्मिक स्टेशन का दर्जा दिया जाये.
सांसद लोकसभा भानु प्रताप सिंह वर्मा जी ने सुझाव दिया की उरई स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बढाया जाए तथा कानपुर-झाँसी खंड के दोहरीकरण को शीघ्र पूर्ण कराया जाए |
चंद्रपाल सिंह यादव सांसद राज्यसभा ने मंडल के सभी RUB में बारिश के चलते भरे पानी की निकासी के लिए समुचित प्रबन्ध का सुझाव दिया, साथ ही रेलवे हॉस्पिटल को उच्चीकृत कराये जाने का सुझाव दिया|
विवेकनारायण शेजवलकर सांसद ग्वालियर ने ग्वालियर स्टेशन का विकास कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने एवं डबरा स्टेशन पर उज्जैन जाने वाली गाड़ियों को ठहराव प्रदान किये जाने का सुझाव दिया
सांसद खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो स्टेशन पर एक एसी वेटिंग हॉल के निर्माण का सुझाव दिया एवं खाजुराव-वाराणसी लिंक एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने के साथ साथ खजुराहो से वन्दे भारत या शताब्दी जैसी नई ट्रेने चलाने का सुझाव दिया |
श्रीमती संध्या राय माननीय सांसद भिंड ने सुझाव दिया की भिंड स्टेशन व दतिया स्टेशन पर प्रतीक्षालय की व्यवस्था की जाये | दतिया एक धार्मिक महत्व का स्टेशन है इसे ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए शौचालय एवं सीढियों के साथ साथ टिकट काउंटर की व्यवस्था स्टेशन के दोनों ओर की जाए |
सांसद झांसी अनुराग शर्मा ने ग्वालियर रोड तथा हसारी रेल फाटक पर ROB, झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म सं 4/5 पर एस्केलेटर अथवा लिफ्ट लगाये जाने का सुझाव दिया तथा ललितपुर स्टेशन के शेड को बढ़ाये जाने का भी सुझाव दिया |
बैठक को संबोधित करते हुए बैठक के अध्यक्ष एवं सांसद लोकसभा वीरेंद्र कुमार ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को आम जन की रेलवे संबंधी समस्याओं के सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से समाधान हेतु बैठक के उत्कृष्ट आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
बैठक के अंत में मण्डल रेल प्रबंधक झांसी संदीप माथुर ने सांसद गण एवं उनके सांसद प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया | बैठक बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में आयोजित एवं संपन्न हुई। उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे | बैठक का संचालन उप महा प्रबंधक अंशु पाण्डेय द्वारा किया गया |