प्रतिभाओं को निखारने के लिए आज से आयोजन की शुरूआत


 



  • अक्टूबर में होगा ग्रैड फिनाले, शामिल होंगी फिल्मी हस्तियां



कानपुर नगर, समय समय पर कानपुर की युवा शक्तियो ने अपना हुनर साबित किया है वहीं बच्चे भी कहीं से पीछे नही है। शहर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितो को ही नही बल्कि प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिताओ में भी कानपुर के बच्चे और युव अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। एक बार फिर अभिवर्षा ए परफैक्ट मनेजमेंट सैल्यूशन तथा सिंघम फिल्मस द्वारा नगर में टशन झूमो यू0पी डान्स कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एक वार्ता के दौरान अभिलाष सिंह सेंगर व वर्षा सिंह ने दी।



            वार्ता के दौरान उन्होने बताया कि कार्यक्रम में सिंघम फिल्म के डायरेक्टर विक्रान्त श्रीवास्तव, अभिवर्षो के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सेंगर व वर्षा सिंह निर्णायक रूप में होगेे। अंजली श्रीवास्तव व अनुष्का सेंगर ने बताया यह कार्यक्रम कानपुर की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए है, जिसमें छोटे से बडे तक अपना टशन दिखा सकते है और इसकी शुरूआत 15 सितम्बर से मेन्ड्रक रेस्टोरेन्ट में होगी। बताया फिनाले कानपुर उत्सव अक्टूबर में किया जायेगा जिसमें फिल्मी सितारे भी प्रतिभाग करेगे। आरती सिंह  तथा वीफाॅर नेशन के दिनेश शुक्ला ने बताया यह कार्यक्रम कानुपर में एक नया आयाम स्थापित करने जा रहा है, जिसके माध्यम से कानपुर की प्रतिभाओं को एक बडा मंच प्राप्त होगा। इस दौरान  राघवेन्द्र चौहान(संपादक दैनिक नगरसंवाद), राजन पाण्डे(संपादक पुलिस प्रहरी),बलराम सिह(उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ क्राइम नगरसंवाद),आशीष श्रीवास्तव व अनेक प्रतिष्ठित चेहरे उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।