पीजीआई सैफई में डॉक्टर ने की आत्महत्या...
रिपोर्ट-प्रेम कुमार शाक्य
इटावा। पीजीआई सैफई में टाईप 2 ऐ ब्लॉक न्यू केम्पस के फ्लैट नम्बर 3 में रहने वाली पीजी द्वितीय पैथोलॉजी की डॉक्टर वंदना शुक्ला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूत्र बताते है कि गाजियाबाद की रहने वाली वंदना शुक्ला को रविवार को 3-4 बजे तक स्टॉफ के साथ बात करते हुये देखा गया था,फाँसी लगाकर आत्महत्या कब की यह अभी जानकारी नही मिल पाई है। आज तड़के सुबह बदबू आने की वजह से दरवाजे को खोलकर देखा गया तो वंदना को मृत पाया गया। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं लग सका है। वंदना शुक्ला के परिवार के सदस्य सैफई पहुँच चुके हैं। फोरेंसिक लैब की टीम को मौके से सो
सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है।इससे पहले पीजी द्वितीय सर्जरी विभाग की डॉक्टर शैलजा सचदेवा ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था जिसको इलाज के दौरान बचा लिया था। सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर सैफई पीजीआई के डॉक्टर क्यों आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।