झाँसी स्टेशन टीम ने पकड़ा दो माह से फरार रेलवे सम्पत्ति चोर...
नवीन यादव ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी । थाना आर०पी०एफ० स्टेशन अंतर्गत उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह प्र.आ रवेन्द्र सिंह व आ0 बी.सी.अनुरागी द्वारा करारी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के बावत दौराने गस्त मुखबिर खास की सुचना पर दो महीने से फरार चल रहे आरोपी दीपू गुर्जर पुत्र स्व. संतोष गुर्जर उम्र 29 वर्ष (निवासी - करारी, थाना सीपरी बाजार) झाॅंसी (उ०प्र०)को चोरित रेलवे सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। दीपू गुर्जर नेे बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ तकरीबन दो महीने पहले करारी रेलवे स्टेशन पर खाली केनों व पाइप के साथ डीजल रेक से तेल चोरी करने आया था परन्तु तेल रेक ना आने पर अन्य रेलवे सम्पत्ति को चुराया था। उक्त व्यक्ति के कब्जे से बरामद चोरित रेलवे सम्पत्ति को जप्त किया गया व गिरफ्तारशुदा आरोपी सहित पोस्ट पर वापिस आये जहाॅ आदेशानुसार निरीक्षक प्रभारी उक्त आरोपी को पहले से पंजीक्रत अ0सं0 15/19 अन्तर्गत धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट से सम्बद्ध किया गया।