ज़िला जज के व्यवहार से नाराज़ इटावा के वकीलों ने लिखा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को शिकायती पत्र



  • ज़िला जज के व्यवहार से नाराज़ इटावा के वकीलों ने लिखा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को शिकायती पत्र

  • संघर्ष समिति बनी, हड़ताल जारी


इटावा । ज़िला जज श्री दिलीप सिंह यादव के आचरण व व्यवहार से नाराज इटावा कचहरी के वकीलों ने एक स्वर से ज़िला जज  के स्थानांतरण की मांग को लेकर हाईकोर्ट इलाहाबाद के प्रशासनिक न्यायमूर्ति इटावा परिक्षेत्र को पत्र लिखा है।



   इसी मुद्दे पर आज डीबीए हॉल में अधिवक्ताओं की बैठक हुई जिसमें संघर्ष समिति गठित कर 25-26 सितंबर को हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिस्वरूप पाठक ने की । बैठक में अनेक अधिवक्ताओं द्वारा की गई जिला जज के अमर्यादित व्यवहार की लिखित शिकायत केबाद डीबीए कार्यकारिणी ने हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश को पत्र भेजकर इस मामले में आवश्यक कार्यवाई करने की मांग की है। मुद्दे को लेकर आज कचहरी में वकीलों के बीच खूब गहमागहमी रही।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....