ऑपरेशन-विजय द्वारा गरीब बच्चों के परिजनों के साथ मनाया, बाल समारोह...



  • बाल दिवस के शुभ अवसर पर ऑपरेशन-विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) द्वारा गरीब बच्चों के परिजनों के साथ मनाया, बाल समारोह


 

 

 

कानपुर (नगर संवाद)। एक गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों व वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय एवं लाखों लोगों द्वारा समर्थित अभियान "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग ने बाल दिवस के शुभ अवसर पर कानपुर नगर के पनकी में एक " विशाल बाल समारोह " बच्चों के परिजनों के साथ आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से समाज के प्रत्येक बच्चे तक एक बेहतर शिक्षा व शिष्टाचार पहुंचाने पर बल दिया गया।

 

      समारोह को संबोधित करते हुए "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी विजय प्रताप सिंह (एम0- टेक) ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा व शिष्टाचार की कमी के कारण ही इंसान जानवरों से भी बदतर शैतान बन रहा है। शिष्टाचार व शिक्षा से विहीन मनुष्य ही 6-6 साल की बच्चियों के साथ रेप व गैंगरेप करते हैं, इंसानों का खून बहाते हैं, इंसानियत व मानवता को कलंकित करते हैं। जिन्हें सिर्फ रोकने ही नहीं बल्कि जड़ से समाप्त करने हेतु "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग की शुरुआत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शिवमंगल सिंह (आई0 पी0) द्वारा की गई है। समारोह को संबोधित करते हुए "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग की सह कानूनी सलाहकार प्रियंका यादव ने कहा, कि हमारे समाज के भविष्य बच्चों को, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ अच्छे वातावरण व शिष्टाचार की अति आवश्यकता है, जिसे पूरा करना सिर्फ हम सभी का फर्ज ही नहीं बल्कि बेसिक जिम्मेदारी भी है, तभी हमारा समाज व देश बुराइयों से मुक्त होकर मजबूत बनेगा। जिसके लिए "ऑपरेशन-विजय" अपनी एक विशेष कार्ययोजना के साथ लगातार प्रयासरत है।

     समारोह में अपनी बात रखते हुए उड़ान आसमां तक की कानपुर प्रभारी वेदिका त्रिपाठी ने कहा, कि छोटे व अच्छी शिक्षा से वंचित बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों को शिक्षा व शिष्टाचार के प्रति जागरूक करना है। जिसके तहत ही इस बाल दिवस का आयोजन किया गया।

      समारोह के समापन से पूर्व समारोह में उपस्थित हुए बच्चों को पढ़ाई की पुस्तकें, पेन पेंसिलों के साथ-साथ अन्य पढ़ाई के जरूरी सामान व खाने पीने के सामान वितरित किए गए। जिन्हें पाकर बच्चे व उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की।

 

    बाल समारोह में मुख्य रूप से विजय प्रताप सिंह (प्रभारी) ऑपरेशन-विजय, प्रियंका यादव (एडवोकेट) कानूनी सलाहकार, वेदिका त्रिपाठी (प्रभारी) कानपुर उड़ान आसमां तक, पंकज दीक्षित (नगर अध्यक्ष) ऑपरेशन-विजय, राजेश सविता वार्ड पदाधिकारी, अभिषेक पांडे  वार्ड पदाधिकारी,  मनमोहन विश्वकर्मा, राधा कृष्ण त्रिपाठी,  सुमित शुक्ला, सहित भारी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति व हजारों की संख्या में गरीब बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....