सूर्य ग्रहण मेले को लेकर मेला क्षेत्र को बांटा जाएगा 20 सैक्टरों में : फुलिया।


 वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ( छाया - सुकान्त पण्डित )



  • डीसी और एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किया मिला क्षेत्र का निरीक्षण

  • सूर्य ग्रहण मेले पर 400 बसों का होगा प्रबंध।

  • मेला क्षेत्र में अस्थाई अस्पताल के अलावा बनेंगी 20 मेडिकल पोस्ट।

  • ब्रहमसरोवर के पानी में डाली जाएगी फिटकरी और क्लोरिन।

  •  200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेगा ।


हरियाणा  कुरुक्षेत्र 29 नवम्बर  :-  उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा। इसमें ब्रहमसरोवर को 6 सैक्टरों, सन्निहित सरोवर को एक सैक्टर और पूरे शहर को 13 सैक्टरों में बांटा जाएगा। इन सभी क्षेत्रों में डयूटी मैजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इतना ही नहीं प्रशासन का ट्रैफिक व्यवस्था पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।
 वे शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सूर्य मेले-2019 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया व अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों से अभी तक सूर्य ग्रहण मेले को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए।उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को ब्रहम सरोवर व सन्निहित सरोवर की सफाई व मुरम्मत का कार्य तथा स्वच्छ जल भरवाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण करने व झांसा रोड़ पर भूमि निरीक्षण करने, मेला क्षेत्र व मेला क्षेत्र से बाहर जाने वाली सडक़ों की मुरम्मत का कार्य पूरा करने, पार्किंग स्थलों पर अस्थाई निर्माण, लेवलिंग, सफाई व बेरिकेटिंग का प्रबंध करने के आदेश दिए।



 उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 26 दिसम्बर को प्रात: 8 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक किया जाएगा। इस सूर्य ग्रहण मेले में देश-विदेश से करीब 15 लाख श्रृद्घालुओं के पहुंचने की सम्भावना है। मेले में श्रद्धालुओं  के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने  सूर्य ग्रहण मेले की प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण करने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व मीडिया सेंटर, यात्रियों को लाने ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों व रेल चलाने, मेला क्षेत्र में यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र व दवाईयों का समुचित प्रबंध, यात्रियों के लिए पीने के पानी, अस्थाई शौचालय, नगर परिषद व हुडा क्षेत्र में लाईटों, सडक़ो व सफाई की व्यवस्था, मेले से पूर्व व बाद में सफाई की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन व एम्बूलेंस की समुचित व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड व स्वयं सेवकों की डयूटी लगाने, मेला के दौरान मोटर बोट, गोताखोर व तैराकों की व्यवस्था, यात्रियों की सुविधा के लिए रसोई गैस व खाद्य वस्तुए की व्यवस्था, रेल गाडिय़ों का अस्थाई ठहराव व रेलवे स्टेशन पर पानी, लाईट व सफाई की व्यवस्था, शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाना, मेला क्षेत्र में लाईट व टैंट की व्यवस्था व वीआईपी घाट पर समुचित व्यवस्था, मेले में आए यात्रियों का बीमा करवाने के प्रबंध करने के आदेश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर थानेसर एसडीएम अश्वनी मलिक, डीएसपी अजय राणा, डीएसपी भारत भूषण, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।



  • डीसी और एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किया मिला क्षेत्र का निरीक्षण।



उपायुक्त डा. एसएस फुलिया और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने मेला क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था, वीवीआईपी रुट, नाका बंदी सहित अन्य व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तमाम व्यवस्थाए की जाएगी। प्रशासन का पूरी तरह ध्यान रखेगा कि लोगों को किसी भी तरह ही असुविधा ना हो। इस मौके पर एडीसी पार्थ गुप्ता, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सदस्य उपेन्द्र सिंघल सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।



  • सूर्य ग्रहण मेले पर 400 बसों का होगा प्रबंध।



उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्यग्रहण मेले को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से 400 बसों की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक जिले से 20 बसे मांगी गई है और इसके लिए जीएम रोड़वेज की तरफ से डिमांड भेज दी गई है। यह बसे 25 व 26 दिसम्बर को यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई है। इसके अलावा शहर में लोकल बस सेवा भी शुरु की जाएगी जो रेलवे रोड़ से गीता स्कूल, विज्डम स्कूल सेक्टर 4 से नई अनाम मंडी तक, झांसा रोड़ से पुराने बस स्टेंड तक, नए बस स्टेंड पुराने बस स्टेंड तक सहित अन्य रुटों पर भी लोकल बस सेवा शुरु करने की योजना है।
मेला क्षेत्र में अस्थाई अस्पताल के अलावा बनेंगी 20 मेडिकल पोस्ट उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले पर ब्रहमसरोवर के आस-पास कई बैड का अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा ब्रहमसरोवर की परिक्रमा के चारों तरफ 6 मेडिकल पोस्ट, सन्निहित सरोवर सहित शहर में अस्थाई बस स्टैंड, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर अस्थाई मेडिकल पोस्ट बनाई जाएंगी। इसके अलावा 20 एम्बूलैंस की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को लेकर छोटी और बड़ी क्रेनों की होगी व्यवस्था।



उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ से क्रमश: 15 छोटी और 10 बड़ी क्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की छोटी गाडिय़ों की व्यवस्था की जाएगी। 



प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि यात्रियों को किसीप्रकार असुविधा ना हो।ब्रहमसरोवर के पानी में डाली जाएगी फिटकरी और क्लोरिन।



उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले के लिए ब्रहमसरोवर में स्वच्छ जल भरने के लिए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को आदेश दिए और मत्स्य विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कमेटी के माध्यम से निर्धारित मात्रा में पानी में फिटकरी और क्लोरिन डालने के आदेश दिए है।



200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेगा नप।
सूर्य ग्रहण को लेकर नगर परिषद की तरफ से नियमित रुप से सफाई के लिए अलावा मेले से पहले और मेले के बाद सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाने के आदेश दिए है। इसके अलावा पिपली से लेकर थर्ड गेट तक सफाई व्यवस्थ पर विशेष फोकस रखने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के आदेश दिए है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।