थाने में अधिवक्ता से पुलिसकर्मी भिड़े, 4 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफ0 आई0 आर0


लखनऊ (नगर संवाद)। पीजीआई थाना में रविवार रात परिचित के साथ हुई मारपीट का केस दर्ज कराने पहुंचे अधिवक्ता रमाशंकर तिवारी की पुलिसकर्मियों से भिड़त हो गई। अधिवक्ता ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और सामान छीनने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।


उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने भी रमाशंकर तिवारी व उनके साथी वकीलों पर मारपीट, गाली गलौज, धमकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत करा दिया गया। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि रविवार देर शाम तेलीबाग के द्वारिकापुरी निवासी पूर्व सैनिक अरविंद कुमार के साथ बाइक सवार कुछ लोगों ने मारपीट की थी । पूर्व सैनिक बाइक से घर जा रहे थे तभी ईश्वरीखेड़ा के पास एसयूवी सवार चार - पांच बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया और गाली - गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। हमलावरों ने उन पर फायरिंग की लेकिन वह बाल - बाल बच गए। शोरगुल मचने पर हमलावर भाग गए तो उन्होंने चिनहट के गोयल अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता मित्र रामशंकर तिवारी को सूचना दी । रात करीब आठ बजे अधिवक्ता थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। अधिवक्ता का कहना है कि थाना पर मौजूद पुलिसकर्मी तहरीर से फायरिंग की बात हटवाने का दबाव बनाने लगे। अरविंद ने विरोध किया तो पलिसकर्मी गाली - गलौज व मारपीट करने लगे। उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सबके मोबाइल फोन तोड़ डाले और सारा सामान छीन लिया। सूचना पाकर अधिवक्ता के साथी वकील थाना आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। एसपी उत्तरी के साथ सीओ कैंट डॉ बीन सिंह, सीओ कृष्णानगर लाल प्रताप सिंह, सीओं गोमतीनगर संतोष कुमार सिंह और सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। अधिवक्ता ने उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह व राज सिंह और आरक्षी राम कुमार व राजकुमार समेत 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।