78 लाख अंतरराष्ट्रीय कीमती मारफीन के साथ, 01 तस्कर गिरफ्तार।
बाराबंकी (नगर संवाद)। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़, बाराबंकी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोठी संतोष सिंह के दिशा निर्देश में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विजय कुमार धवन पुत्र कृष्ण गोपाल धवन निवासी 58 ए रेलवे कॉलोनी स्लीपर ग्राउण्ड थाना मनकापुर जनपद लखनऊ को आज भानमऊ चौराहा के पास थाना कोठी पुलिस ने,जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 260 ग्राम मारफीन (लगभग 78 लाख अंतरराष्ट्रीय, कीमत की,मारफीन) बरामद हुयी। पकड़े गए अभियुक्त विजय कुमार धवन पुत्र कृष्ण गोपाल धवन, निवासी 58 रेलवे कॉलोनी ग्राउंड थाना मनकापुर जनपद लखनऊ का बताया जा रहा है। थाना कोठी टीम संतोष सिंह थानाध्यक्ष, कोठीप्रदीप कुमार यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह, निलेश सिंह, अमित सिंह, आशीष तिवारी रहे।