पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे मकनपुर, पशु मेले में लोगो ने देखा 21 लाख कीमत का घोड़ा।
सोमित वर्मा
कनपुर/बिल्हौर(नगर संवाद)। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई से लखनऊ जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के हाईवे के किनारे लगा मकनपुर वाले मेले को देखने के लिए अचानक अपनी गाड़ी साइड में लगवाकर अपने कार्यकर्ताओं को बिना सूचना दिए ही पुलनंबर 214 से पहले बने टैपर से पैदल ही नीचे उतर गए।
सैफई से लखनऊ वापस जाते समय लगभग 5:30 बजे के आसपास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से तहसील बिल्हौर में पड़ने वाले ऐतिहासिक मकनपुर मेले को देखने के लिए पहुंच गए मेले में अचानक पूर्व मुख्यमंत्री को देखकर सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई वही आनन-फानन पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत के लिए फूल माला से स्वागत किया गया। वही अपनी गाड़ी के काफिले के पास जाते समय बीच बाजार में लगे पशु मेले में कार्यकर्ताओं द्वारा कहने पर पशु बाजार में भी घूमते दिखाई पड़े जहां उनके द्वारा कन्नौज जिले से आय घोड़ा व्यापारी धर्मेंद्र राजपूत के पास जाकर घोड़े के बारे में भी जानकारी ली। धर्मेंद्र के द्वारा बताया गया कि या घोड़ा यह घोड़ा नुकरा जात का है जिसकी उम्र 30 महीने हैं और इसकी कीमत व्यापारी के द्वारा लगभग ₹ 21 लाख बताई जा रही है पशु बाजार घूमने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ लखनऊ को रवाना हो गए जहां घोड़ा व्यापारी के द्वारा जहां घोड़े की कीमत ₹2100000 बताई जा रही थी वहीं वही आज मुंबई से आए घोड़ा शौकीन सफीक भाई के द्वारा घोड़े की असली कीमत ₹ 14 लाख रुपए लगाई गई लगाई गई काफी देर व्यापारी और खरीददार में बातचीत चलती रही लेकिन घोड़े का सौदा नहीं हो पाया वहीं भाजपा के ककवन मंडल से जिला संयोजक दीपक श्रीवास्तव के द्वारा भी ₹ 21 लाख रुपए का घोड़ा देखा गया। लेकिन राजस्थान के एक शेरखान घोड़ा व्यापारी द्वारा बताया गया कि यह घोड़ा गुलजार जाति का है उत्तर प्रदेश में इस नस्ल में पहला घोड़ा है। इस नस्ल के घोड़े अधिकतम राजस्थान में पाए जाते हैं शेष अन्य कहीं जगह नहीं पाए जाते हैं।