गोविन्दपुरी स्टेशन पर यात्रियों के लिए बढेंगी सुविधायें।



कानपुर नगर, गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन यार्ड में नाॅनइंटरलाकिंग का काम पूरा हो चुका है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद दिल्ली को चार तथा झांसी रूट
को दो लाइने 24 घंटे उपलब्ध होगी वहीं। इस रेलवे स्टेशन का सुन्दरीकरण का भी काम किया जा रहा है साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाए भी बढाइ जा
रहीं है। आने वाले समय में शताब्दी या श्रमशक्ति एक्सप्रेस को गोविंदपुरी से चलाया जा सकता है जिसकी योजना पर विर्मश किया जा रहा है। कानपुर सेंट्रल का 25 प्रतिशत लोड कम करने के लिए गोविन्दपुरी स्टेशन से कुछ वीवीआईपी ट्रेनो का संचालन किया जा सकता है।



              कानपुर सेंट्रल पर लोड अधिक हो गया है और अब इसके कम करने के प्रयास किये जा रहे है। वहीं गोविन्दपुरी स्टेशन का भी कायाल्प हो रहा 
है जिसमें कुछ वीआईपी ट्रेनो को निकलाने जाने की योजना बनायी गयी है। बताया जाता है कि कुछ वीआईपी ट्रेनो को गोविन्दपुरी स्टेशन या चंदारी स्टेशन से निकाला जा सकता है जिसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है। गोविन्द नगर स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसमें प्लेटफार्मो का सुन्दरीकरण, संपर्क मार्ग वेटिंग हाल तैयार यिके जायेगे। बताया गया कि झांसी, फतेहपुर, इटावा, इंटरसिटी, मेमू और पैसेंजर ट्रेनो को भी यही से संचालित करने की योजना है। फिलहाल डेडीकेटेड फ्रंट कारीडोर के शुरू होते हुए इस प्रस्ताव को लागू किया जायेगा। इस स्टेशन को टर्मिनल का दर्जा देने पर भी काम किया जायेगा इससे पहले प्रस्ताव पर कार्य किया जायेगा।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....