अधिवक्ता पर गोलियां चलीं, कोई हताहत नहीं, हमलावर घर पर फायरिंग कर के भागे


कानपुर, नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज बाजार में रहने वाले प्रसपा नेता नीरज गुप्ता और उनके अधिवक्ता चाचा अरुण कुमार गुप्ता पर कल रात लगभग 11:00 बजे एक सफेद रंग की इकोस्पोर्ट कार संख्या यूपी 78 एक 6195 से आए हमलावरों ने उनके घर पर गोलियां चला दी आरोप लगाते हुए नीरज गुप्ता ने बताया कि पहली गोली दरवाजे पर लगी कुछ गोली की आवाज सुनकर बसपा नेता के चाचा ने बालकनी से झांका तो तुरंत ही दूसरा फायर उनके ऊपर छोड़ दिया गया।


इस घटना से घबराकर अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ता ने अपनी बालकनी के हमलावरों पर दहशत में गमला फेक दिया। फल स्वरूप हमलावर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसको थाना अध्यक्ष नवाबगंज ने देखने पर दो टीमें बनाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। अपराध संख्या 0025  दर्ज कर नामजद अभियुक्त परमट निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्की ठाकुर और उसके साथी कल्याणपुर आवास विकास के चरणजीत की तलाश जारी हो गई है। कानपुर में बढ़ते अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद होने के चलते बसपा नेताओं ने कल जेस्ट पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देने की रणनीति तैयार की हैं।


 


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....