कानपुर में भड़की हिंसा में एक सिपाही को गोली लगी....








  • उपद्रवियों ने पुलिस चौकी के सामने सिपाही को मारी गोली, चौकी फूंकी, पथराव, आगजनी...


 




कानपुर : कानपुर में भड़की हिंसा में एक सिपाही को गोली लगी है। उपद्रवियों के बीच फंसे सिपाहियों को पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर ले आई। घायल पुलिस वालों को हैलट लाया जा रहा है। कानपुर में शनिवार को सैकड़ों लोगों ने बाबू पुरवा कोतवाली घेर ली। विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई के साथ सैकड़ों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का पुलिस पर दबाव बनाया। शहर काजी और मौलाना भी पहुंचे।


कोतवाली में मौजूद एसएसपी और डीएम ने लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही आश्वासन दिया कि जांच के बाद जो लोग दोषी नहीं पाए जाएंगे उन्हें छोड़ दिया जाएगा। साथ ही हिंसा के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो में जिन लोगों की पहचान हो जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाबू पुरवा में शुक्रवार को हुए भारी बवाल के बाद बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज अनूप कुमार को हटा दिया गया है। साथ ही बाबू पुरवा इंस्पेक्टर पर जांच बैठाई गई है। एसएसपी ने गिरफ्तार किए गए 39 लोगों को छोड़ने के आदेश दिए। जिसके बाद 35 लोगों को छोड़ दिया गया है।
12 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने छतों से पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस घटना में एक दर्जन पुलिसकर्मी और एक दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। प्रदर्शकारियों ने यतीमखाना चौकी फूंक दी है। दो पुलिस की गाड़ियों समेत चार गाड़ियां जला दी गई हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक पूर्व विधायक को हिरासत में लिया है।g









Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....