लाइसेंस / पँजिकरण से आच्छादित करने हेतु चलाया अभियान...
कानपुर (नगर संवाद) । स्वरूप नगर थाना अंतर्गत मोती झील प्रांगड़ में अभिहित अधिकारी वी पी सिंह के निर्देशानुसार लाइसेंस/पँजिकरण से आच्छादित करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मो.शाकिब द्वारा खाद्य कारोबार कर्ताओ को जागरूक किया गया तथा कई खाद्य कारोबार कर्ताओ को बिना पंजीकरण प्राप्त खाद्य कारोबार करते पाए जाने पर पीली रसीद काटी गई एवं सात दिनों के अंदर पंजीकरण न बनवाने पर FSS Act,2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए खाद्य कारोबार कर्ता स्वयं जिम्मेदार होगे।