बजाज का ब्रांड मार्का लगा लोकल मेड एग्जास्ट फैन बेचते दुकानदार को, किया गिरफ्तार...


मध्य प्रदेश (नगर संवाद)। ब्रांडेड सामान खरीदने से पहले अच्छे से देख लें! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे धोखा…


छतरपुर जिले के मरहला थाना अंतर्गत क्षेत्र में पुलिस ने दो इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण विक्रेता को बजाज कंपनी के नकली पंखे बेचते गिरफ्तार किया है।


 


थानाध्यक्ष रमेश पाल ने बताया कि तरुण शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा ऍम ऐस कोरपस इन्वेस्टीगेशन नेटवर्क, जो बजाज इलेक्ट्रिकल कंपनी के नकली सामान के सर्वे के लिए अधिकृत है। ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया वड्डू इलेक्ट्रिकल व संध्या इलेक्ट्रिकल नाम के दुकान में बजाज ब्रांड के नकली इलेक्ट्रिकल सामान का व्यापार कर रहे हैं। जिसमें बजाज ब्रांड का असली होना ग्राहकों को बताकर विक्री की जा रही थी। तरुण शर्मा को थाना अधीक्षक रमेशपाल, धर्मेंद्र चौधरी (कानि. 54), महेंद्र (कानि.1028), उत्तमबाबू (कानि.1172) ने मलहरा बाजार में स्थित वड्डू इलेक्ट्रिकल व संध्या इलेक्ट्रिकल दुकान पर छापेमारी की तो दोनों दुकान मालिक बजाज के नकली लेबिल लगे पंखे बेचते पाए गए। पुलिस पार्टी को देखकर ग्राहक चले गए। दुकान पर उपस्थित कंपनी के कर्मचारी अर्जुन सिंह नागलोई दिल्ली को मौतबीर मामुर कर दुकानदार का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पुष्पंदर चौरसिया पुत्र बंधू चौरसिया उम्र २६ साल निवासी मलहरा बताया व दूसरी दुकानदार मालिक का नाम रमेश कुमार पुत्र रतन कुमार जाती घोसी उम्र 52 साल पता सिटी हॉस्पिटल के पास महाराजपुर बताया। नियमानुसार दुकानों की तलशी ली गयी। तो एक दुकान से बजाज ब्रांड के 40, पंखे (एग्जास्ट फैन) कार्टोनों में पैक मिले एवं दूसरी दुकान से भी बजाज ब्रांड के नकली 40, पंखे (एग्जास्ट फैन) पाए गए। जिनका कार्टून खोल कर चैक किया तो पंखो (एग्जास्ट फैन) के ऊपर भी बजाज ब्रांड का लेबिल लगे थे। पुलिस द्वारा दोनों दुकान मालिक से इस बाबत पूछा गया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। उपरोक्त दुकानदार नकली बजाज के पंखो को तैयार करवाकर छिपाकर ग्राहको को गुमराह कर असली बजाज ब्रांड का पंखा होने का कहकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी करने पर धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मुकदमा दर्ज कर 80 पंखे (एग्जास्ट फैन) को पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार किया।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....