कानपुर सेंट्रल पर ठण्ड से हुई दो लोगों की मौत....
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। लागतार चल रही बर्फीली हवाओं ने शहर का जन-जीवन
प्रभावित कर दिया है। लोग किसी प्रकार से ठण्ड से बचने का प्रयास कर रहे है। ठण्ड के चलते कानपुर सेंट्रल पर दो अज्ञात
लोगो की मौत हो गयी। शवो की शिनाख्त न होने पर जीआरपी द्वारा अज्ञात में पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया गया।
शहर में चल रही शीत लहर के कारण जहां समान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं पशु-पंक्षी भी बेहाल
हो गये है। ठण्ड के कारण कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड टिकट आरक्षण केंद्र के सपीप एक 70 वर्षीय अज्ञात तथा कैंट
साइड रेल परिसर में लगभग 50 वर्षीय अज्ञात लोगो के बेहोश पडे होने की सूचना पर रेलवे डाक्टर सैफ अनीस ने उनका
परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर जीआरपी एसआई हमराज सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और
शिव को कब्जे में लेकर आस-पास के लोगो से शवों के शिनाख्त की कोशिश की। शिनाख्त न होने पर अज्ञात में पंचनामा
भर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कालका मेल में फौजी का मोबाइल चोरी-
कानपुर चंडीगढ से हावडा जारही कालका मेल में सफर के दौरान एक फौजी का मोबाइल चोरी हो गया। घटना टूंडला स्टेशन
के आस पास की बातई जाती है। फौनी ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ दिल्ली से सेंट्रल आ रहा था। वह लोग ट्रेन
संख्या 12312 कालका मेल के कोच एस-5 में सफर कर रहे थे। ट्रेन में भीड का फायदा उठाकर शातिरो ने उनका मोबाइल
फोन चोरी कर लिया। कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर पीडित फौजी ने जीआपी में तहरीर दी।