अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति हाथरस की बैठक हुई संपन्न...
हाथरस (नगर संवाद)। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति हाथरस की एक आवश्यक बैठक नगर पालिका कार्यालय पर स्थित मीडिया हाउस पर रखी गई।
इस बैठक में बताया गया कि संगठन द्वारा आगामी 8 जनवरी को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कि जिले के पत्रकारों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे साथ ही लखनऊ एवं प्रदेश के अन्य शहरों में प्रदर्शन के दौरान मीडिया कर्मियों के तोड़े गए उपकरणों एवं उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार की संगठन ने निंदा करते हुए मीडिया कर्मियों को मुआवजे दिए जाने की मांग की। बैठक में प्रमुख रूप से राजदीप तोमर, सोनवीर चौधरी (जिला अध्यक्ष), राहुल शर्मा, नरेश सागर, आदिल खान, गोविंद शर्मा, नेत्रपाल पाठक, मुकेश यादव, जे0 पी0 शर्मा, वीरेंद्र सागर, राजू शर्मा, विपिन चौधरी, रवि गहलोत, अरुण भाई, मुकेश गुप्ता, आशीष सिंघल आदि मौजूद रहे।