युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला शव
बाराबंकी से रामकुमार वर्मा की रिपोर्ट
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद के एक बाग में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोठी थाना पुलिस को दी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही की वहीं मृतक की पहचान छंगा लाल पुत्र ईश्वर दीन के रूप में हुई है बताया जाता है कि मृतक के पिता की भी कुछ माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। वही कोठी थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रहीहै।