विजय खरे की जगह निर्देशक मनोज नरायण पुरी करेंगे फिल्म "तू सोलह बरस की मैं सत्रह बरस का " डबिन्ग...


 


दिलचस्प : सुत्रो के हवाले से खबर है कि निर्देशक "दिनेश यादव" के निर्देशन में बनी फिल्म "तू सोलह बरस की मैं सत्रह बरस का " में महानायक विजय खरे ने जो किरदार निभाया था,उसकी डबिन्ग विजय खरे की जगह निर्देशक मनोज नरायण पुरी करेंगे। इसके पीछे का एक मात्र वजह विजय खरे जी की तबीयत है। सुत्रो कि माने तो अभिनेता विजय खरे की तबीयत फिल्हाल बहुत अच्छी नहीं है जिसके चलते वह मुंबई आ कर फिल्म की डबिन्ग पुरी नहीं कर सकते। इस लिए उनकी जगह "श्री हिन्दुस्तान और रोमियो राजा" का सफल निर्देशन कर चुके निर्देशक मनोज नरायण डबिन्ग पुरी करेंगे। इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता और विलेन अभिनेता आशुतोष खरे ने की हैं। फिल्म "तू सोलह बरस की मैं सत्रह बरस का " में अभिनेता यश कुमार और भोजपुरी जगत मे डेब्यू कर रही ब्यूटी क्वीन अभिनेत्री शालू सिंह और उनके साथ ही डेब्यू कर रहे लेखक से अभिनेता बने "सुमित सिंह चन्द्रवन्शी" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे । अपने जबर्दस्त अभिनय के लिए मशहुर अभिनेता "यश कुमार" इस फिल्म में एक अलग अन्दाज में दिखेन्गे। जी हाँ ,सही सुना आपने अभिनेता "यश कुमार" इस फिल्म में एक अलग भेष भूषा व अंदाज मे नजर आएन्गे। अभिनेता यश कुमार के नये भेष भूषा व नये अंदाज में देखना लोगों को खुब इन्टरटेन करेगा । फिल्म की कुछ झलकियाँ फिल्म के ट्रैलर मे देखने को मिली थी जो लोगों को खुब पसंद भी आई थी। इस फिल्म के निर्माता आशुतोष खरे और सह निर्माता "त्रिलोक चंद कवाड" हैं।


एक खास बातचीत में फिल्म के निर्माता "आशुतोष खरे" ने बताया कि हमारी फिल्म "तू सोलह बरस की मैं सत्रह बरस का" ट्रैलर लोगों को खुब पसंद आ रहा है। उन्होने कहा कि फिल्म कि कहानी एक रोमान्टिक स्टोरी हैं जो लोगों को खुब पसंद आएगी खास करके युवाओ को। फिल्म में किसी प्रकार कि अश्लीलता नहीं है ऐसा मानना है फिल्म के सह निर्माता "त्रिलोक चंद कवाड" का निर्माता "आशुतोष खरे" ने कहा कि हम भोजपुरी सिनेमा में बदलाव कि लहर लेकर आ रहे है । जो भोजपुरी मे अश्लीलता का टैग लगा है हम सभी मिलकर उस टैग को हटाएंगे ।उन्होने बताया कि ये फिल्म मेरे लिए काफी मायने रखती हैं क्योकि ये फिल्म मेरे आदरणीय पिता जी के "विजय खरे एक्टिंग एकेडमी" के बैनर तले बनी है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....