वी0 पी0 सिंह की अध्यक्षता में खाद्य पंजीकरण कैम्प का हुआ आयोजन
उमेश शुक्ला सहसंपादक
कानपुर (नगर संवाद)। नगर में बृहस्पतिवार को अभिहित अधिकारी कानपुर नगर वी0 पी0 सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कानपुर नगर संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में बाकरगंज बाज़ार दुर्गा मंदिर कानपुर नगर पर खाद्य पंजीकरण वितरण समारोह/खाद्य पंजीकरण कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 63 खाद्य कारोबार कर्ताओं/ फूड वेन्डर्स को खाद्य पंजीकरण वितरित किया गया और 70 से अधिक फूड वेन्डर्स ने खाद्य पंजीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया तथा साथ ही खाद्य कारोबार कर्ताओ को निर्देश भी दियें गये कि बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य व्यापार करना कानून अपराध की श्रेणी में आता है। बिना पंजीकृत एवं बिना खाद्य लाइसेंस के व्यापार करते हुए पाए जाने पर खाद्य कारोबार कर्ताओ पर 5 लाख जुर्माना एवं 6 माह की सजा का भी प्राविधान है। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर गुप्ता ने पर्सनल हाईजिन व सैनीटेशन के बारे में फूड वेन्डर्स को जागरूक भी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 अमर बहादुर गुप्ता, डॉ0 राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।