वार्षिक खेल समारोह का आयोजन
कानपुर नगर, ओंकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन इण्टर कालेज, जवाहर नगर के 23वें वार्षिक क्रीडा समारोह का उदघान कर्नल योगेेश डोंगरा ने झण्डारोहण वदीप प्रज्जवल करके किया तथा कहा कि विधालयों में होने वाली क्रीडा प्रतियोगिताओं से जहां एक ओर शारीरिक विकास होता है वहीं व्यक्तित्व के निर्माण में सहयोग प्राप्त होता है तथा चरित्र का गठन होता है।
विधालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने अतिथियों का परिचय व स्वागत किया तथा प्रबंधक डा0 कुमकुम पाण्डेय ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विधालय के छात्र छात्राओं ने घोष एवं पथ संचलन के साथ संतुलन बनाते हुए अपनी शारीरिक दक्षता एवं मानसिक कुशलाता का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन कु0 नैनिक सोनकर ने किया व आभार चि0 शरद पाण्डेय ने व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं में मेढक दौड में आकृति मिश्रा, गणित दौड में कु0 कनिष्का कु0 ईप्सिता तिवारी, जाहनवी त्रिपाठी, के अलावा श्रेया त्रिवेदी, राज पाण्डेय, शिवम कुमार, देव गुप्ता आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर फणीण्द्र दत्त त्रिपाठी, डा0 नीरजा अग्निहोत्री, डा0 प्रेम कुमारी मिश्रा, डा0 बीपी राय, पूजा अवस्थी, आरके दीक्षित, आरपी अवस्थी आरके सिंह आदि उपस्थित रहे।