वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हटाया अतिक्रमण..





वाराणासी:- कैन्ट थानान्तर्गत क्षेत्र के भोजुबीर- पाण्डेयपुर रोड पर स्थित पागलखाने के समीप पांडेयपुर तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण कार्य हेतु 23जनवरी 2020गुरुवार को अतिक्रमण को हटवाया जा रहा था लेकिन उक्त स्थान पर रह रहे लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने लगे ।वही दूसरी ओर  नगर निगम कर्मचारी संजय द्वारा लोगों को समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं लोगों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया  उक्त स्थान पर रह रहे लोगों का कहना था की हम लोग कई सालों से रह रहे है कई बार अधिकारी महोदय के यहां ज्ञापन देने के बाद भी कुछ नहीं हुआ आखिरकार हम जाएं तो जाएं कहां । 


आज हम अपना जान दे देंगे लेकिन यहां से नहीं जाएंगे झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों ने नगर निगम और थाना प्रभारी कैंट से यह कहा कि हमें आवास उपलब्ध कराया जाए ताकि हम अपने परिवार सहित वहां जीवन यापन कर सकें। मौके पर नगर निगम से मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह और ठेकेदार अनिल कुमार सिंह उपस्थित होकर उक्त स्थान पर रहने वाले लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश में लगे रहे लेकिन लोग मानने को नही तैयार हुए । 

 

मौके पर वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्य का नाम पांडेयपुर तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण ठेकेदार  अनिल कुमार सिंह औऱ कंपनी द्वारा कैंट थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी के साथ नगर निगम मजिस्ट्रेट ने साथ मिलकर जगह को खाली कराया ।  ठेकेदार अनिल कुमार सिंह ने मीडिया को बताया की इस पोखरे का सुंदरीकरण इस तरीके से किया जाएगा कि यहां नाव चले व पर्यटक स्थल बनाने का पूरा प्रयास है ताकि वाराणसी स्मार्ट सिटी पूरी तरीके से नंबर एक पर दिखे।


वही गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटा रहे अधिकारियो व ठेकेदार अनिल कुमार से क्षेत्रीय लोगों ने विवाद शुरु कर दिया औऱ देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों ने ठेकेदार को यह कहते हुए घेर लिया की वह तालाब के दायरे में जितने भी घर कच्चा या पक्का आता सभी को तोरे वहाँ के लोगों का आरोप था की उन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है सभी को एक समान समझा जाये नाकी किसी का घर तोर दिया जाये औऱ किसी का घर तोरा भी ना जाये वही विवाद की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कैंट अश्विनी चतुर्वेदी मौके से पहुँचकर ठेकेदार अनिल कुमार को विरोध कर रहे लोगो को कब्जे से छुराय औऱ दो लोगो को पकरकर कैन्ट थाने भेजा । इंस्पेक्टर कैन्ट को ठेकेदार अनिल कुमार ने बताया की राहुल मेडिकल व कार गैरेज सहित कुछ घरो को एक सप्ताह में खाली करने का नोटिस पूर्व में उन लोगो को दे दिया है । इंस्पेक्टर कैन्ट अश्विनी चतुर्वेदी ने कहा की एक सप्ताह बाद अगर लोग खाली नही करते है तो उन सभी का घर दुकान तोर दिया जाऐगा फिर अगर कोई विरोध करेगा तो उस पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाऐगा ॥




Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....