उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य करने वाले लोगों को भी औद्योगिक विकास मंत्री ने किया सम्मानित



  • औद्योगिक विकास मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

  • उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य करने वाले लोगों को भी औद्योगिक विकास मंत्री ने किया सम्मानित


कानपुर  -  प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य आयोजन पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा पुलिस परेड की सलामी ली इस अवसर पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री महाना ने प्रदेश एवं जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनेको वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी हमें दिलाई है हमारे देश की आज़ादी मिलने के बाद देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को अंगीकृत हुआ उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने व प्रगति पर आगे ले जाने के मार्ग में सहायक होने पर हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है जो देश की सीमा पर सुरक्षा में डटे हुए हैं उन्होंने कहा कि देश के संविधान में सभी को बराबर अधिकार प्राप्त है हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का पालन भी करना चाहिए उन्होंने कहा कि देश हमें सब कुछ देता है हम भी कुछ देना सीखे और अपने कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन करें।



इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अग्निशमन अधिकारियों क्रमशः दिनांक 25 मई 2019 को कलक्टर गंज में घटित भीषण अग्निकांड में फंसे महिलाओं एवं बच्चों का जीवन बचाने पर वीरता एवं साहस का परिचय देने पर महेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री सिद्धनाथ सिंह, सुदेश कुमार, धर्मेंद्र कनौजिया एवं श्री विश्व प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार यादव ,राजेश कुमार पांडे, सीओ सदर राजेंद्र कुमार, एएसआरओ जनार्दन प्रताप सिंह एवं संतोष कुमार सिंह को उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य करने पर सम्मानित किया गया।


इसके साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की मदद कर जनहित में अच्छा कार्य करने वाले संभान्त लोगों सरिता गुप्ता, करण गुप्ता जसवीर सिंह ,मोहम्मद शाहिद राजेश कठेरिया आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



इस अवसर पर भव्य पुलिस परेड का प्रदर्शन किया गया तथा पंचायती राज, स्वास्थ्य ,शिक्षा आदि विभिन्न विभागों की विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन भी किया गया।
         
कार्यक्रम में मंडलायुक्त डॉ० सुधीर एम बोबडे, एडीजी जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी अनंतदेव सहित न्यायिक सेवा पुलिस एवं प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....