उद्योग व्यापार मंडल ने पंजीकृत कैंप का आयोजन...



कानपुर, कल्याणपुर उद्योग व्यापार मण्डल के कैम्प कार्यालय में खाद्य एवम् औषधि प्रसाशन विभाग द्वारा खाद्य व्यापारियो के लिए लाइसेंस एवम् पंजीकरण के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया आयोजन संजीव कश्यप मृतुन्जय कुमार एवम् शांतनु कुमार (तीनो खाद्य सुरक्षा अधिकारी) के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेस युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय एवम् कल्याणपुर उद्योग व्यापार मण्डल के चेयर मैन टीटू भाटिया ने किया।कैम्प में खाद्य व्यापारियो को जानकारी प्रदान करते हुए संदीप पाण्डेय ने कहा कि बिना पंजीकरण एवम् लाइसेंस के व्यापारियो को असुविधा हो रही थी। व्यापारियो की मांग पर ये आयोजन कर व्यापारियो को सुविधा देने का प्रयास किया गया है।जो व्यक्ति खाने पीने की वस्तुओ का व्यापार करते है उनका लाइसेंस होना अनिवार्य है।लाइसेंस एवम् पंजीकरण न होने की दसा में 5 लाख तक का जुर्माना तथा 6 माह की कैद तक प्रावधान है।इसी लिए क्षेत्र के व्यापारी भाइयो के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया।कैम्प में प्रमुख रूप से मनोज कलवानी नीरज सिंह प्रदीप कुसवाहा रोहित यादवप्रशांत मौर्य अनिल शर्मा शनि गुप्ता पवन गुप्ता विनोद शुक्ला लकी वर्मा मोनू यादव आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।