ट्रक-बस की भिड़ंत से लगी आग, कई सवारियां चपेट में....
कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के घिलोई गांव के पास प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद बस में जबरदस्त आग लग गई। हादसे के बाद सवारियों को बस से उतरने का मौका ही नहीं मिला। कई सवारियों के आग से जिंदा जलने का अनुमान। घटना के वक्त बस में करीब 140 सवारियां होने का अनुमान।
छिबरामऊ से जयपुर जा रही थी बस। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व छिबरामऊ कोतवाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए। हालांकि घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी।