टाइगर क्रिकेट क्लब बकोठी ने आईवा क्रिकेट क्लब को पछाड़ा...
कानपुर/बिल्हौर(नगर संवाद)। कटियार टूर्नामेंट के पांचवे दिन आज टाइगर क्रिकेट क्लब बकोठी व आईवा क्रिकेट क्लब अनूप पुरवा के बीच हुआ। जिसमें दोनों के बीच टॉस उछाला गया और टाइगर टीम को मिली पहले बैटिंग। टाइगर ने पहले बैटिंग कर मैच खेलने का निर्णय लिया। जिसमें टाइगर ने 10 ओवर में 166 रन बनाए। और उसी को जवाब देते हुए मैच को जीतने के इरादे पर उतरी दूसरी टीम आईवा क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में 121 रन ही बना पाई। जिसके चलते टाइगर क्रिकेट क्लब बकोठी 45 रनों से मैच जीत गई। जिसके चलते मैन आफ द मैच विपिन सैनी को दिया गया। इन्होंने 35 गेंदों पर 110 रन बनाए।