श्री विनायका शिक्षण संस्थान द्वारा डांस ऑन का हुआ फाइनल ऑडिशन.....


शरद शर्मा 



  • श्री विनायका शिक्षण संस्थान का द्वारा डांस ऑन हुआ फाइनल ऑडिशन

  • रिधम वर्मा और कार्तिक पांडे रहे प्रथम 



कानपुर (नगर संवाद)। डांस ऑन का फाइनल ऑडिशन का आयोजन कानपुर के मोतीझील स्थित लाजपत भवन में हुआ। जहा  सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा कर खिले बच्चों के चेहरे।


बृहस्पतिवार की शाम डांस ऑन का फाइनल हुआ यह एक राष्ट्रीय स्तर की डांस प्रतियोगिता थी। इस शो में मेरठ, आगरा, बरेली, नेपाल, प्रयागराज, इटावा, कासगंज आदि जिलों से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। कार्यक्रम का आयोजन श्री विनायका शिक्षा संस्थान द्वारा लाजपत भवन मोतीझील में किया गया। संस्था के डायरेक्टर खुशबू मिश्रा ने बताया कि बच्चों के एक माह से ऑडिशन चल रहा था जिसमें पहला ऑडिशन ए वायरस स्टूडियो में दूसरा हवेली गार्डन एवं सेमी फाइनल 5 जनवरी 2020 को फिटनेस मन्तरा में आयोजित हुआ था। फाइनल में जूनियर के प्रथम विजेता रहे रिधम वर्मा द्वितीय विजेता अनुष्का और अंशिका एवं तृतीय विजेता जयपुर से अंकित बने।  सीनियर प्रतिभागियों में प्रथम स्थान कार्तिक पांडे द्वितीय स्थान रवि शर्मा, ऋषभ रावत एवं तृतीय स्थान दीपू पोप ने प्राप्त किया। विजेताओं को डांस ऑन की शील्ड एवं कैश पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कानपुर महापौर के पुत्र अमित पांडे ने बच्चों को आशीर्वाद एवं आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर खुशबू मिश्रा, विशाल, निलेश, कौशिक, अंकित, विकास, हामिद, नदीम, सुशील सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।