श्रमशक्ति एक्सप्रेस पर हुआ पथराव...



कानपुर नगर, पनकी धाम-जीएमसी के बीच सेंट्रल आ रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। कुछ शरारती तत्वों द्वारा किये गये पथराव से श्रमशक्ति एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के दरवाजे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी के आने से पहले ही शरारती तत्व फरार हो गये।
         


   प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12452 नई दिल्ली-कानपुर श्रमशक्ति एक्सप्रेस चार घंटे इकत्तीस मिनट देरी से  10.11 बजे पनकी धाम स्टेशन पहुंची। यहां ठहराव के बाद ट्रेन 10.13 बजे रवाना हुई। बताया जाता है कि पनकी धाम- जीएमसी के बीच ट्रैक के किनारे मौजूद शरारती तत्वो द्वारा ट्रन पर अचानक पथराव कर दिया गया। इस पथराव के कारण जनरल कोच के दरवाजे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गार्ड ने ट्रेन रूकवा दी तथा कंट्रोल रूम हो सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर प्यारेलाल हमराह स्टाफ व जीआरपी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के पहुंचने के पहले ही शरारती तत्व भाग निकले। इस पूरी घटना के दौरान लगभग एक घंटा ट्रेन खडी रही। आरपीएफ द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। डिप्रेशन के कारण स्टेशन पर महिला की हालत बिगडी नई दिल्ली से सेंट्रल पहुंची महिला की अचानक हालत बिगड गयी। बताया जाता है कि 35 वर्षीय नजरीन पत्नी जुल्फिकार निवासी बेगमपुरा नई दिल्ली, अपने दो बच्चों केसाथ सेंट्रल पहुंची। सिटी साइड तिरंगे के पास अचानक उसकी हालत बिगड गयी और वह बेहोश हो गयी। सूचना पाकर पहुंचे रेलवे डौक्टर ने मुआयना कर नजरीन को केपीएम रिफर कर दिया। जीआरपी सिपाही ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर के इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। नजरीन ने बताया कि वह अपने पति से मिलने के लिए आयी थे तथा डिप्रेशन के कारण उसकी हालत बिगड गयी।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।