सड़क पर चलाई सपाइयों ने नांव ....
- जलमग्न गढ्ढेदार सड़क पर समाजवादियों ने नांव चलाई
कानपुर(नगर संवाद), पनचक्की चौराहे के पास बरसात की वजह से तालाब बन चुकी गढ्ढेदार टूटी सड़क पर समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने नाव चलाकर कानपुर की दयनीय स्तिथि को उजागर करते हुए कैंट बोर्ड व नगर निगम से तत्काल कानपुर की गढ्ढेदार सड़कों के पक्के निर्माण की मांग रखी।नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने साथियों के साथ नाव छोड़ते हुए कहा की कानपुर की मुख्य सड़कें अब गढ्ढेदार सड़कें बन चुकी हैं और कल की बरसात के बाद पूरे कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के सरकार व प्रशासन के सभी दावों की पोल खुल चुकी है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज कानपुर की सड़कें गढ्ढेदार खूनी व जानलेवा बन चुकी हैं जिसकी वजह से हर तरफ त्राहि त्राहि है।।पनचक्की चौराहे के पास ये सड़क बहुत संवेदनशील है क्योंकि व्यापारी,मज़दूर के अलावा कई स्कूल के हज़ारों बच्चे इस रोड का इस्तेमाल करते हैं।बरसात ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है।हमारे टैक्स के पैसे को विकास कार्यों में तो लगाया ही नहीं जा रहा है।ऐसे खस्ताहाल टूटी सड़कों पर कैसे व्यापार होगा,कैसे ग्राहक आएगा,कैसे माल आएगा,कैसे हमारे बच्चे हमारे परिजन निकलेंगे,कैसे हम गाड़ी चलाएंगे।
कैसे जीवनयापन हो ऐसी सड़कों पर।मुख्यमंत्री ने 30 नवम्बर 2019 तक प्रदेश को गढ्ढामुक्त बनाने का आदेश तो दिया था पर उसको न ही नगर निगम ने माना और न ही कैंट बोर्ड ने।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अगर ये सड़क ठीक नहीं हुई तो 22 जनवरी को जब मुख्यमंत्री कानपुर आएंगे तब मजबूर होकर व्यापारी इस सड़क पे बैठकर अर्धनंग प्रदर्शन करेंगे।व्यापारी विरोध में सड़क पर उतर कर गढ्ढेदार टूटी खूनी सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबुर हो रहा है।व्यापारियों ने नारेबाजी भी की जिसका की आनेजाने वालों ने तालियां बजाकर समर्थन किया।
प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,गौरव बकसारिया,अतुल बकसारिया,अभिलाष द्विवेदी,हरिओम शर्मा,पारस गुप्ता, अमन बकसारिया, अनुराग कुमार,आशीष बकसारिया,पंकज मिश्रा,अंकुर गुप्ता,राज किशोर जायसवाल, भगिरथ सिंह आदि थे।