सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन.....



  • महाराणा प्रताप ग्रुप द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


कानपुर (नगर संवाद)। कानपुर के सुप्रतिष्ठित विद्यालय का महाराणा प्रताप एजुकेशन सेन्टर केशवपुरम कल्याणपुर का सांस्कृतिक महोत्सव मंगलवार को एम0 पी0 ई0 सी0 मन्धना के प्रेक्षागार में आयोजित हुआ।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्व० बीना भदोरिया को श्रद्धाजलि तथा बच्चों में सांस्कृतिक भाव की जाति के लिये उनका ज्ञानवर्धन करना था। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के अध्यक्ष राम सिंह भदौरिया विद्यालय सचिव शैलेन्द्र भदौरिया तथा निदेशक सुरभि भदौरिया के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। 

 

कार्यक्रम के पूर्व में शिव वन्दना का प्रस्तुतीकरण हुआ जिसने सभी के मना का आहलादित किया। कार्यक्रम में अगली प्रस्तुति विद्यालय की प्रेरणा ममता मयी स्व० बीना भदौरिया को श्रद्धांजलि स्वरूप अर्पण की गई तथा उसके उपरान्त नन्हे नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों द्वारा सबका मन मोह लिया। इसी क्रम में आल दा जेज डास, राइसिंग द स्काई डांस, रोक द टाउन डांस, जपिंग डांस, डाडिया रास तथा समाज में नारी के अस्तित्व को सुरक्षा और सुदर बनाने के लिये नारी शक्ति को जाग्रत करती नारी राम प्रसाती ने सभी के अन्दर एक दिव्य शक्ति का संचार किया। नृत्य के साथ प्रस्तुतिया में स्वागत गीत युगल गीत व कव्वाली की प्रस्तुतिया सराहनीय रही।

 

समस्त प्रस्तुतियों ने सभागार में उपस्थित लोगों को इसना आनन्दित किया कि तालियों की गूंज से पूरा सभागार गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योती दास ने विद्यालय की आख्या प्रस्तत की निदेशक सरभि भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया विद्यालय के सचिव शेलेन्द्र भदौरिया ने कक्षा दशम तथा द्वादश के मेधावी छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया अन्त में अध्यक्ष द्वारा अपने संक्षिप्त उदबोधन में सभी आये अतिथियों का आभार प्रकट करते हुये बच्चों के प्रस्तुतीकरण को सराहा और उन्हें आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये अपनी वाणी को विराम दिया।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....