रात्रि गश्त के दौरान पनकी पुलिस ने किया दो चोरों को गिरफ्तार.....
विवेक सिह / विद्याराम संवाददाता....
कानपुर/पनकी। चोरों से पूछताछ करने पर पता चला है कि चोर चोरी का सामान बोरों में भर रहे थे| जिसमें 9 बोरी एलमुनियम 2 कुंतल सरिया एक इलेक्ट्रॉनिक धर्म कांटा इत्यादि सामान बरामद हुआ है| आपको बताते चलें पनकी थाना अध्यक्ष विनोद सिंह एवं पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह, रतनपुर चौकी इंचार्ज धन सिंह, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला ने रात्रि गश्त के दौरान दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है| जिसमें पहला चोर अनूप उर्फ अजय उम्र 28 तो वहीं दूसरा चोर गोपी शुक्ला उम्र 19 को गिरफ्तार किया गया है|