राष्ट्रपति ने भारतीय तटरक्षक कर्मियों को तटरक्षक पदक प्रदान करने को मंजूरी दी.....



दिल्ली । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर विशिष्ट वीरता/सराहनीय सेवा के लिए भारतीय तटरक्षक बल के निम्न कर्मियों को तटरक्षक पदक प्रदान करने को मंजूरी दी।


 


तटरक्षक पदक (वीरता)



  • डिप्‍टी कमांडेंट अभिषेक कुमार (4233-एस)

  • संजय कुमार सिंह, एडीएच(एमई), 04217-पी

  • सुभाष, पी/एनवीके (क्यूए), 05655-एच


 


तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा)



  • डीआईजी मुकुल गर्ग (0260-पी)

  • आईके बालन, पी/एडीएच (एएच), 01608-एल


 


ये पुरस्कार भारतीय तटरक्षक कर्मियों को 26 जनवरी, 1990 से हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं।


 



Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।