प्रेमकुमारशाक्य कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी बने
इटावा। कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में पार्टी संगठन को जिले में गतिशील बनाने व आगामी राजनैतिक रणनीति को धार देने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव द्वारा प्रेम कुमार शाक्य को पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीशाक्य ने पूर्व में भी जिला स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाइयां दीं।