प्रधानमंत्री ने कोलकाता के चार प्रमुख धरोहर भवन राष्‍ट्र को समर्पित किए...


कोलकाता(पी.आई.बी न्यूज़) । प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कोलकाता के पांच प्रमुख धरोहर भवनों को राष्‍ट्र को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक इमारतों का जिर्णोद्धार किया गया है। इनमें ओल्‍ड करेंसी बिल्डिंग, बेलवेडियर हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्‍टोरिया मेमोरियल हॉल शामिल है। इस अवसर पर केन्‍द्रीय पर्यटन और संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल तथा पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल श्री जगदीप धनकड़ भी उपस्थित थे।  


 


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कोलकाता में जिर्णोद्धार की गई चार ऐतिहासिक इमारतें राष्‍ट्र को समर्पित करने के अवअसर पर बोलते हुए


 


प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन एक विशेष अवसर है क्‍योंकि आज के दिन से देश की कला, संस्‍कृति, और धरोहर के संरक्षण के देशव्‍यापी प्रचार के साथ ही इन धरोहरों के महत्‍व को फिर से समझने,इन्‍हें नयी पहचान देने और नये रूप में लाने का काम शुरु हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत की हमेशा से अपने ऐहितासिक धरोहरों को संरक्षित रखने और उनको आधुनिक रूप देने की इच्‍छा रही है। इसी भावना के साथ केन्‍द्र सरकार ने दुनिया में भारत को ऐतिहासिक धरोहरों का पर्यटन केन्‍द्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने देश के पांच संग्रहालयों को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का बनाने के लिए उनके आधुनिकीकरण की योजना बनाई है। यह काम कोलकाता में विश्‍व के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक भारतीय संग्रहालय से शुरु किया गया है।


 



 नरेन्‍द्र मोदी कोलकाता के ओल्‍ड करेंसी बिल्डिंग में केन्‍द्रीय पर्यटन और संस्‍कृति राज्‍य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल तथा पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल श्री जगदीप धनकड़ की मौजूदगी में अर्द्धनारिश्‍वर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए।


श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारे लिए बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री कोलकाता में इन ऐतिहासिक और विरासत भवनों को राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं। उन्‍होंने इन भवनों के जिर्णोद्धार का काम निर्धारित समय में पूरा करने के लिए मंत्रालय के अधिकारियों के समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि ये सभी भवन अब लोगों के लिए खुल गए हैं। श्री पटेल ने कहा ‘ हमारे संग्रहालय और उनमें रखी हुयी प्राचीन वस्‍तुएं हम सभी की धरोहर हैं। हम सभी को मिलकर इनकी देखभाल करनी चाहिए।‘  श्री पटेल ने ओल्‍ड करेंसी बिल्डिंग में घरे-बायरे नाम से बनायी गई कलाकृति की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने ओल्‍ड करेंसी बिल्डिंग के इसी स्‍थान से कोलकाता की तीन अन्‍य ऐतिहासिक इमारतें ,बेलवेडियर हाउस, विक्‍टोरिया मेमोरियल हॉल और मेटकॉफ हाउस राष्‍ट्र को समर्पित कीं।   


 



Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।