प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के जवानों के साहस और पराक्रम को सलाम किया....
by PIB Delhi ; प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के जवानों के साहस और पराक्रम को सलाम किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के जवानों के साहस और पराक्रम को सलाम किया है।
‘भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सेना अपने पराक्रम और दक्षता के लिए जानी जाती है। उसकी मानवीय भावना के लिए भी उसका सम्मान किया जाता है। जब भी कभी लोगों को मदद की आवश्यकता पड़ी, हमारी सेना उनके साथ खड़ी हुई और हर संभव सहायता की! अपनी सेना पर हमें गर्व है।