पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया....
कानपुर नगर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 64 वां जन्मदिन बसपा कानपुर यूनिट ने बड़े ही धूमधाम के साथ आकर्षण गेस्ट हाउस किदवई नगर में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार कुरील रहे तथा अध्यक्षता राम शंकर कुरील द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुरील ने कहा कि आयरन लेडी बहन मायावती ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के आधार पर संविधान सम्मत सभी के लिए कार्य किया। प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रही। उन्होंने गरीबों पिछड़ों और सर्व समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही उन्होंने बेरोजगारी दूर करने का भी काम किया।
वह देश की एकमात्र ऐसी नेता है जिन्होंने राज्यसभा में शोषण व अत्याचार के खिलाफ अपने विचार ना रखने देने पर इस्तीफा देकर जनता के बीच में जाने का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं को नियुक्तियों में प्राथमिकता देती हैं और राज्यसभा एवं विधान परिषद में भेजने का काम करती हैं । इस अवसर पर हरिनारायण कुशवाहा ने कहा कि पिछड़ों को सही मायने में भागीदारी केवल बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने दी है। कार्यक्रम का संचालन बसपा कानपुर के जिला अध्यक्ष एस.पी. टेकला ने किया। जन्मदिन मनाने वालों में राम नारायण निषाद, देवी प्रसाद तिवारी, मनोज दिवाकर, अरुण मिश्रा, डॉक्टर अमित मिश्रा, मोहन मिश्रा, अर्चना निषाद, अशर्फीलाल संखवार, बीपी अंबेडकर समेत नगर के सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष के साथ तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।