फूड वेन्डर्स को कैम्प लगा कर किया जागरूक....


उमेश शुक्ला सह संपादक 


  • खाद्य पंजीकरण के साथ,पर्सनल हाईजिन व सैनीटेशन के बारे में फूड वेन्डर्स को कैम्प लगा कर किया जागरूक....


कानपुर (नगर संवाद)। बृहस्पतिवार को अभिहित अधिकारी कानपुर नगर वी0 पी0 सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कानपुर नगर संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में बाल उद्यान पार्क मोतीझील कानपुर नगर पर खाद्य पंजीकरण वितरण समारोह/खाद्य पंजीकरण कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 52 खाद्य कारोबार कर्ताओं/ फूड वेन्डर्स को खाद्य पंजीकरण वितरित किया गया और 21 फूड वेन्डर्स ने खाद्य पंजीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया तथा साथ ही खाद्य कारोबार कर्ताओ को निर्देश दिया गया कि बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य व्यापार करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। खुले मसाले आदि का प्रयोग न करने की जानकारी दी। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद साकिब ने पर्सनल हाईजिन व सैनीटेशन के बारे में फूड वेन्डर्स को जागरूक किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान, डा० अमर बहादुर गुप्ता, हेमंत कुमार, सौरभ श्रीवास्तव व कमल नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....