ओम जन सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को बांटे ऊनी कपड़े व कंबल...


कानपुर। कानपुर नगर के ओम पुरवा लाल बंगले में उषा सिलाई सेंटर में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि  (सीमा) व शिव सेवा संस्थान और आधार कानपुर संस्थान व ऊषा सिलाई सेंटर ने गरीबों को बांटे गए गर्म कपड़े व कंबल, जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।


वैसे वैसे ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी  अग्रहरि (सीमा )ने गरीबों को कानपुर नगर के कई जगहों पर गर्म कपड़े व कंबल वितरण के कार्यक्रम कर रही हैं वही ओम पुरवा में उषा सिलाई सेंटर के पास उन्होंने एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया उसमें करीब 155 गरीब लोगों को गर्म कपड़े व कंबल वितरण किए गए, गर्म कपड़े व कंबल पाकर के गरीबों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, कार्यक्रम के उपरांत शिव सेवा संस्थान व आधार कानपुर सेवा संस्थान की अध्यक्ष ने ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष (सीमा) को सम्मानित किया,कार्यक्रम में उपस्थित रहे ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा),देवजानी, प्रभा सिंह, गीता शर्मा ऊषा सिलाई सेंटर, शिव सेवा संस्थान सरोज अग्रवाल (सचिव), शिखा अग्रवाल, सरिता पाल, धर्मेंद्र गुप्ता, अंजली गुप्ता,आदित्य राज अग्रहरि ,नीलामा कुमारी , आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....