नेताओं के साथ अधिकारियों में भी रही सज्जादा नसीम से आशीर्वाद लेने की होड़....


 

कानपुर/बिल्हौर (नगर संवाद)। सज्जादा नशीन से आशीर्वाद लेने के लिए जहां जायरीन ओं का जत्था उनके घर को घेरे रहा वही जिले के अधिकारी भी सज्जादा नशीन से आशीर्वाद लेने के लिए जहां जायरीनओ को हटाते नजर आए वही कमेटी के सदस्यों के द्वारा भी आशीर्वाद की होड़ लगी रही। इसी कड़ी के चलते कानपुर ग्रामीण एसपी आरे सज्जादा नशीन से आशीर्वाद लेने के लिए कामयाब नजर आए वही सज्जादा नशीन सज्जादा नशीन अपने काफिले के साथ दरगाह पहुंचे और जहां माथा टेक कर उपस्थित मलगों को कुरान खानी व मदार साहब का इतिहास बताते हुए अपनी कश्ती पर बैठकर आम लोगों को भी आशीर्वाद वह दुआएं देते नजर आए।

Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....