नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमो सेना ने किया चित्र पर माल्यार्पण
देबेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार
कानपुर नगर। नमो सेना के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की दक्षिण जिला अध्यक्ष बीना आर्या ने कार्यकर्ताओं से अपील की, कि नेता जी के विचारों और उनके सिद्धांतों को अपनाते हुए उनके बताए मार्ग पर सभी कार्यकर्ताओं को चलना चाहिए ताकि देश और भी विकसित हो सके और नई ऊंचाइयां हासिल कर सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय गौतम ने आवाहन किया कि अगर नेता जी जैसा व्यक्ति न होता तो देश आज भी गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा होता। उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए और देश को आजाद कराया। ऐसे महान व्यक्ति से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है और उनके सिद्धांतों पर नमो सेना को चलना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा नमो सेना इंडिया क्षेत्रीय इकाई को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस गोष्ठी में राम प्रताप सिंह, मोहित सिंह, अमन श्रीवास्तव, प्रमोद पांडे आदि मौजूद रहे।