नहर में बहती कार देखकर मचा हडकंप....



  • नहर में बहती कार देखकर मचा हडकंप

  • तत्काल कार्यवाही करते हुए निकवाई गयी नहर से कार, कोई नही था अन्दर



कानपुर नगर, गुरूवार की सुबह रामगंगा नहर में एक कार बहता देख वहां से गुजर रहे लोगों में हडकंप मच गया और कार में किसी की होने
की आंशका को लेकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों को शोर मचाता सुन अन्य गुजरने वाले वाहन सवार भी रूक गयी। इसी बीच
किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पोकलैंड मशीन मंगवाकर कारण को बाहर निकाला। गनीमत
रही कि कार के अंदर कोई व्यक्ति नही मिला।
               


 जानकारी के अनुसार साढ थाना क्षेत्र में बरईगढ गांव में रामगंगा नहर में पानी का प्रवाह काफी तेज है। कल गुरूवार की सुबह वहां जब ग्रामीण गुजर रहे थे तो उन्होने नहर में कुछ तैरता देखा। ध्यान से देखने पर उन्हे कार बहती हुई दिखायी दी। किसी हादसे और कार में किसी को होने की आंशका से ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां से गुजरने वाले वाहन भी ठहर गये। किसी ने इसकी सूचना  पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को पानी से बाहर निकलवाने के लिए पोकलैंड मशीन का इंतजाम कराया और कार को नहर से 
निकलवाया। बाद में घटना स्थल पर पहुंचे किदवई नगर निवासी विजय कुमार ने बताया कि कार उनकी है और बुधवार की बीती रात वह कार से आ
रहे थे कि सामने से आ रही पिकप को से बचने के लिए उनकी कार अनियंत्रित हो गयी थी और नहर में जा गिरी थी। उन्होने बताया कि शुक्र था
कि उन्हे तैरना आता था और वह किसी प्रकार तैर कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।