मुस्कान फाउंडेशन के द्वारा, नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को किया सम्मानित...
कानपुर (नगर संवाद)। रविवार मुस्कान फाउंडेशन के तत्वावधान में डायरेक्टर पूजा गुप्ता व चेयरमैन आशीष गुप्ता ने 21 महिला समाजसेवियों को नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत सम्मानित किया जिसमें से मुख्य रूप से प्रमिला पांडे ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई तथा कानपुर शहर की सभी चयनित 21 समाजसेवियों को अपने हाथों से सम्मानित किया।
जिसमें मुख्य रूप से बूंद सेवा संस्थान के डायरेक्टर ठाकुर दीपिका सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, विनीता गर्ग, दीप्ति शर्मा, बिंदु सिंह, सोमिल शर्मा, तुषार मिश्रा, अरविंद सिंह, अनुपम देशवाल, शामिल थे तथा भागवत गीता के अंतर्गत भी एक क्विज राउंड खेला गया जिसमें से भागवत गीता से संबंधित 10 प्रशन पूछे गए जिनको सही उत्तर देने वालों को अवार्ड दिया गया। तथा पूजा गुप्ता ने बताया की भागवत गीता का राउंड लोगों को धर्म के प्रति जागृत करना तथा अपने संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए रखा गया था।