मल्लावां मे हुआ स्वर्गीय उदय शुक्ला मार्ग का लोकार्पण
हरदोई (नगर संवाद)। मल्लावां ब्लाक के अंतर्गत रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में रश्मि शुक्ला डी0 जी0 महाराष्ट्र उनके स्वर्गीय पति उदय शंकर शुक्ला (आर0 पी0 एफ0), उच्च अधिकारी के जन्मदिवस 12 जनवरी को उनके निवास स्थान मल्लावां डी0एम0 पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता, मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी लखनऊ योगेश्वर राम मिश्रा, अपर मुख्य चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश, एडीएम बिलग्राम रामविलास यादव, मलावा सी0 ओ0 आर0 एस0 कुशवाहा, बिलग्राम सी0 ओ0 रविशंकर सिंह, एडीएम संजय सिंह, थाना प्रभारी बिलग्राम अमरजीत सिंह, थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह, माधवगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र आदि सभी की उपस्थिति में कोरे शंकर की पत्नी डी0 जे0 आईपीएस बिजनेस महाराष्ट्र ने अपने पैतृक निवास मल्लावां जनपद हरदोई उनकी याद में रोड का लोकार्पण कर वह अपने परिवार जनों के साथ ब्लॉक में असहाय निर्धन व गरीब गरीबा विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कंबल वितरण अपने निधि से कर वह लखनऊ विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक भी दान करेंगी।