लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ला महाविद्यालय में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव।


संवाददाता रामकुमार वर्मा


बाराबंकी -  लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ल महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव किया गया जिस के मुख्य अतिथि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया गया। मां सरस्वती की वंदना पूजन से प्रारंभ होकर संस्कृत कार्यक्रम पुरस्कार प्रशासित पत्र वितरण की पुस्तक विमोचन भी हुआ।  लेफ्टिनेंट अनिरूद्ध शुक्ल महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान भाजपा प्रभारी मंत्री दारा सिंह चैहान ने  कहा कि देश की सीमाओं पर गरीब मां बाप का बेटा देश वासियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद होकर खड़ा है, तभी हम खुली हवा में सांस ले रहे है। देश का प्रधानमंत्री भी गरीब मां की कोख से पैदा हुए है। जिसका कहना है शरहद पर शहीद हुए सैनिकों की शहादत को बेकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से अपील की कि उनके माता पिता मेहनत मजदूरी कर उनको अच्छी शिक्षा देने के साथ अच्छे संस्कार दे रहे है इस लिए सभी की जिम्मेदारी है कि वह अपने माता पिता का विश्वस न टूटने दे और उसके बुढ़ापे में साथ दे। दुनियां में कोई भी ऐसा काम नही है जो किया नहीं जा सकता बस लक्ष्य निर्धारित करने की अवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस जी ने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए काफी संघर्ष किया। उनके मन में कितना देश प्रेम था इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इससे बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कालेज के छात्रों द्वारा पुलवामा हमले पर एक एकांकी प्रस्तुत की गई जिसको देख मंत्री दारा सिंह चैहान ने 5100 रूपये का पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मिलित महाविद्यालय के संस्थापक विजय कुमार शुक्ल प्रबंधक तरुण कुमार शुक्ल व प्राचार्य डॉ० आशुतोष श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के अनेक प्राचार्य व कस्बे के सम्मनित लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।