कोठी थाना क्षेत्र का इब्राहिमाबाद बना अवैध खनन का अड्डा.....


बाराबंकी से जिला संवाददाता श्रवण चौहान की रिपोर्ट.....


बाराबंकी ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कई जनसभाओं में संबोधित करते हुए वन माफिया ओं , खनन माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए देखा होगा लेकिन ये निर्देश पूरी तरीके से हवा हवाई साबित हो रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बाराबंकी में देखने को मिला करता है ताजा उदाहरण बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद के पास का है जहां रात के अंधेरे में   रोज शुरू हो जाता है  खनन माफियाओं का काला खेल दरअसल आपको बताते चलें कि कोठी थाना क्षेत्र के गंगा गंज रोड के गराड़ियाँन पुरवा में रात होते ही जेसीबी व डंपर से चालू हो जाता है अवैध खनन , बताया जाता है कि यह कोई नया मामला नहीं हर रोज बड़े ही जोर-शोर से खनन माफिया खनन करते हुए नजर आए करते हैं जिससे आसपास के ग्रामीण परेशान रहते हैं कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही खनन माफियाओं के ऊपर नहीं की गई जिससे पुलिस भी सवालों के घेरे में होती हुई नजर आ रही है वहीं किसानों का कहना है कि खनन से मेरी फसल बर्बाद हो रही है खनन माफिया इस ने बेखौफ होते हैं कि मेरी खड़ी फसल को नष्ट करते हुए अवैध खनन किया करते हैं और तो और अगर खनन माफियाओं से खेत में जेसीबी डंपर ना पिलाने को कहो तो वह पुलिस की धमकी देकर जेल भिजवाने तक की बात किया करते हैं वहीं इस खनन से क्षेत्र की सड़कें भी जर्जर अवस्था में तब्दील होती हुई नजर आ रही है जिससे आने-जाने वाले राहगीर व स्कूली बच्चों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पक्के सूत्र बताते हैं कि शनिवार की रात खनन माफिया दो जेसीबी और डंपर से अवैध खनन पूरी रात करते रहे लेकिन शिकायत होने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।



क्या कर रही है राजस्व विभाग और पुलिस यह बड़ा सवाल...



बाराबंकी कई थाना क्षेत्रों में रात के अंधेरे में बड़े जोर शोर से अवैध खनन हुआ करता है लेकिन राजस्व विभाग पुलिस किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करती है बताया जाता है कि इसके बदले में पुलिस व राजस्व विभाग को मोटी रकम मिला करती हैं जिससे वह किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करते।


 


 


शेष आगे के भाग में........


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....