खेसारी-रितु स्टारर फिल्म बाप जी में बतौर विलेन नजर आएंगे सिने स्टार सी.पी भट्ट...


 


दिलचस्प : गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इन्टरटेन्मेन्ट के बैनर तले और निर्देशक देव पांडे के निर्देशन में बन रही फिल्म बाप जी में विलेन का किरदार करते नजर आएंगे सिने स्टार सी.पी.भट्ट बतौर विलेन अभिनेता सी.पी इससे पहले कई फिल्मो में नजर आ चुके हैं लेकिन बतौर विलेन की पहचान उनको उनकी अपकमिन्ग फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर से मिली। फिल्म बाप जी में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और फेयरलबली गर्ल रितु सिंह मुख्य भुमिका में नजर आएंगी एवं साथ ही साथ सिने स्टार  सी.पी भट्ट, मनोज सिंह टाईगर, अभिनेत्री जोया खान, ब्रिजेश त्रिपाठी आदि भी अहम किरदारो में नजर आएंगे। फिल्म के अभिनेता खेसारी लाल यादव की माने तो सिने स्टार सी.पी भट्ट विलेन के नये जिम्मेदारी के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होने कहा की हम सभी बहुत उत्साहित है अभिनेता सी.पी.भट्ट को विलेन की भुमिका में देखने के लिए । आप सभी को बता देना चाहता हूँ की फिल्म बाप जी की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में शूट हुई है ।


पीआरओ आर्यन पांडे से एक खास बातचीत में सिने स्टार सी.पी भट्ट ने बताया की वे बहुत उत्साहित है इस फिल्म तथा अपने नये किरदार को लेकर । उन्होने बताया की वे अपने अधिकांश फिल्मो में  कॉमेडी करते नजर आते है लेकिन हाल ही संतोष मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर मे वह बतौर विलेन नजर आएंगे। उन्होने पीआरओ आर्यन पांडे के माध्यम से अपने सभी चाहने वाले और दर्शकों को बताना चाहते हैं की वे विलेन के किरदार के साथ साथ कॉमेडी भी करते रहेंगे क्युकि कॉमेडी ने ही उन्हे उनकी पहचान दी हैं। अत: वह कॉमेडी करना नहीं छोड़ेंगे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।