खाद्य पंजीकरण कैंप का किया गया आयोजन....
कानपुर नगर के बाकरगंज में दिनांक अभिहित अधिकारी महोदय वी.पी.सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कानपुर नगर श्री संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में बाकर गंज बाज़ार दुर्गा मंदिर कानपुर नगर पर खाद्य पंजीकरण वितरण समारोह/खाद्य पंजीकरण कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 134 खाद्य कारोबार कर्ताओं/ फूड वेन्डर्स को खाद्य पंजीकरण वितरित किया गया और 50 से ज्यादा फूड वेन्डर्स ने खाद्य पंजीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया तथा साथ ही खाद्य कारोबार कर्ताओ को निर्देश दिया गया कि बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य व्यापार करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है । क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर गुप्ता ने पर्सनल हाईजिन व सैनीटेशन के बारे में फूड वेन्डर्स को जागरूक किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा० अमर बहादुर गुप्ता, श्री प्रदीप पटेल आदि मौजूद रहे।
कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट।