कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की तैयारी को लेकर जननायक कर्पूरी सेना की हुई बैठक
- 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी सेना धूमधाम मनाएगी कर्पूरी जयंती
कानपुर। आगामी 24 जनवरी 2020 को कानपुर के केशवपुरम, आवास विकास 1, कल्याणपुर में स्थित कर्पूरी ठाकुर पार्क व उपवन में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की सफलता को लेकर जननायक कर्पूरी सेना के कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को जननायक कर्पूरी सेना के कार्यालय में आयोजित की गयी। जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाने को लेकर आगामी 24 जनवरी को कानपुर कल्याणपुर में स्थित कर्पूरी ठाकुर पार्क व उपवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रमुख श्री सिंह को फूल माला एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया.
इस मौके पर युवा राष्ट्रीय प्रभारी एडवोकेट रोहित कुमार सिंह तोमर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डी.के. सिंह जाटव, देवेंद्र पंवार, आदित्य कुमार सिंह तोमर, योग्य ठाकुर, डॉ. राम नारायण सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।